सितारगंज के मुख्य चौक पर दर्जनों यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओ ने पहुँचकर पैट्रोल डीजल तथा रसोई के रोजाना बढ़ रहे दामो के विरोध में नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका है ।यूथ कांग्रेसियो का कहना है कि केंद्र सरकार ने 2012-2013 में जनता से वादा किया था कि पैट्रोल डीजल के दाम घटाए जायेगे।ओर घरेलू गैस के दाम भी घटाएंगे।लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद रोजाना ही पैट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ रहे है।अब तो आम आदमी के लिए वाहन चलाने मुश्किल होते जा रहे है।ओर आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल के दामो से आमजन की कमर टूट गयी है।इधर हर घर की रसोई में काम आने वाली घरेलू गैस के भी दाम रोजाना बढने से लोग त्रस्त हो गए है।अब जनता भाजपा सरकार से महँगाई को लेकर परेशान दिखने लगी है।क्योकि कि पेट्रोल डीजल तथा घरेलू गैस की कीमतों के बढ़ने से हर काम मे इसका कही न कही सीधा असर दिखने लगा है।ट्रांसपोर्ट महँगा होने से खाने पीने की चीजों पर भी सीधा असर दिखाई दिया है।इधर युवा बेरोजगार होते जा रहे है सरकार है कि युवाओं के रोजगार देने में कोई रुचि नही दे रही है।अगर सरकार ने अपना रुख नही बदला तो जनता भुखमरी की कगार पर पहुँच जायेगी।





