सावधान हो जाइए….!!!! होश ही उड़ा देगी सरकार की ये नयी घोषणा

0
1026

camera

नोटबंदी के बाद पुलिस और इनकम टैक्स डिर्माटमेंट के छापे अभी तक कालाधन रखने वालो के लिए फजीहत बने थे पर सरकार की ये नयी घोषणा लोगों के होश ही उड़ा देगी।  आरबीआईने सभी बैंकों को 8 नवंबर को प्रधानमंत्री की नोटबंदी की घोषणा के तुरंत बाद से 30 दिसंबर तक बैंकों के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित करने के आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद कई स्थानों पर नोट बदलवाने में बैंक अधिकारियों की भूमिका सामने आने तथा बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरतने के बाद रिजर्व बैंक गंभीर हो गया है। हाल ही में बंगलुरू में रिजर्व बैंक के अधिकारियों को ही करोड़ों रुपए के पुराने नोटोंं को नए नोट में बदलने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। इसके चलते रिजर्व बैंक ने आदेश जारी कर नोटबंदी के दिन से ही 30 दिसबंर तक प्रत्येक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया है।

#इनकम टैक्स डिर्माटमेंट#पुलिस@#सीसीटीवी फुटेज@#नोटबंदी#

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here