चिली के दक्षिणी भाग में भयानक भूकंप ने सभी को हिला दिया। चिली के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सुनामी की चेतावनी तारी की गई है। रविवार को चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.7 थी।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप का अधिकेंद्र पुर्तो क्वेलों से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में 33 किलोमीटर की गहराई में था। चिली के अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सुनामी की चेतावनी जारी की है। अभी फिलहाल किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।