अगर बच्चे बदमाशी करते हैं, तो खूब गुस्सा आता है, अक्सर लोग बच्चों पर हाथ भी उठाते हैं और उन्हें डराते धमकाते हैं। हालांकि ये सब माता-पिता अपने बच्चों की गलतियां सुधारने के लिए करते हैं, लेकिन कई बार बच्चों पर ज्यादा गुस्सा घातक भी हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं, क्यों बच्चों पर हाथ उठाना हो सकता है खतरनाक।
अगर आप बार-बार गुस्सा करते हैं और बच्चे पर हाथ उठाते हैं, तो आपके बच्चे के अंदर आपके लिए दुर्भावना आ सकती है, हो सकता है कि आपका बच्चा आपसे नफरत भी करने लगे।
बार-बार डांट सुनकर बच्चा विद्रोही हो सकता है और अपनी हर बात मनवाने के लिए आपसे जिद करने लगेगा।
कई बार डांट सुनने से बच्चे में डर की भावना भी पैदा हो सकती है और उसके विकास के लिए घातक हो सकता है।
बार-बार डांट या मार खाने से बच्चा हीन भावना से ग्रसित हो सकता है।