क्या जानते हैं आप किस करने के फायदे.. यहां जानें!

0
1370

प्यार भरा एक ‘किस’ न सिर्फ आपकी भावनाओं का इजहार करता है बल्कि ये आपकी सेहत से संबंधित कई समस्याओं को हल करने में मददगार है. आज हम आपको बताते हैं  ‘किस’ करने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं..

किस पर कई शोध हो चुके हैं और हर शोध का यही रिजल्ट आया है कि किस करने से न केवल दो लोगों का रिश्ता मजबूत होता है, बल्कि इससे उनके दिल और दिमाग को भी लाभ पहुंचता है.

खुशी का अहसास – किस करने से एंडोफिन्स और एंड्रोफिन्स नामक हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे एक अलग तरह की खुशी मिलती है. डॉक्टरों का मानना है कि अगर आप डिप्रेशन में है तो दवा से ज्यादा किस कारगर होता है.

जिंदादिल बनाएं– एक सर्वे के मुताबिक, जो लोग किस करने से नहीं कतराते वह अपनी लाइफ को ज्यादा बेहतर तरीके से जिंदादिल होकर जीते है जबकि किस से परहेज रखने वाले थके-थके परेशान रहते है. यानी किस आपको जीवन के प्रति सकारात्मक बनाने में मदद करता है.

रिश्ता मजबूत होता है– किसिंग के दौरान ऑक्सिटॉसिन नाम का हार्मोन बनता है, जो दो लोगों के बीच बॉडिंग को मजबूत बनाता है. यह तो हम सभी जानते हैं कि जब दो लोग लिप लॉक करते हैं, तो उनकी करीबी बढ़ती है. इसलिए अपने रिश्ते में मजबूती के लिए दो लोग किस करते है.

चेहरे की मांसपेशियां होती हैं मजबूत – शोधकर्ताओं ने पाया है कि किसिंग करते समय आपके चेहरे की 30 मांसपेशियों को एक्टिव होने का मौका मिलता है ये मांसपेशियां बोलते या हंसते वक्त इतनी एक्टिव नहीं हो पाती . इससे आपके गाल सही आकार में रहते हैं.

हार्मोस का तेजी से चेज होना– कई लोग सेक्स क्षमता को बढ़ाने के लिए भी किस करते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार किस के दौरान पुरूष के टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोस महिला के मुंह में स्थानांतरित होते है. टेस्टोस्टेरोन महिला की उत्तेजना को बढ़ा देता है और परिणामस्वरूप सेक्स के अवसर ज्यादा बढ़ते हैं.

दिल के लिए फायदेमंद-किसिंग कई प्रकार से आपके दिल को फिट रख आपको कार्डियोवस्कुलर बीमारियों से बचाने में मदद करती है. एक शोध के मुताबिक अपने पार्टनर को नियमित रूप से किस करने वाले लोगों में तनाव कम देखा जाता है. साथ ही वे अपने रिश्ते को लेकर अधिक संतुष्ट होते हैं, उनके शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा भी नियंत्रित रहती है.

कैविटी करे दूर – किस से आप अपने दांतों की कैविटी को दूर करके दांतों को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं. किस करने से साल्विया का उत्पादन अधिक होता है. यह साल्विया दांतों में कैविटी, स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here