देहरादून: समाज जागरण का काम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा किया जा रहा है। संघ के संस्थापक डॉ. हेडगवार ने जब संघ की स्थापना की थी उस समय और आज की स्थितियों में काफी अंतर है। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समाज में नर सेवा नारायण सेवा तथा विभिन्न कुटेवों को अपना लक्ष्य मानकार समाज जागरण कर रहा है ताकि समाज हर प्रकार से सक्षम हो। यह विचार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सह सर कार्यवाह मनमोहन वैद्य ने रामनगर शाखा के एकत्रिकरण के अवसर पर व्यक्त किए।सह सर कार्यवाह बनने बाद श्री वैद्य का यह प्रथम प्रवास था। इस अवसर पर श्री वैद्य ने संघ की कार्य पद्धति पर चर्चा करते हुए कहा कि संघ समाज को साथ लेकर चलने का काम करता है। समाज की समस्याएं संघ की समस्याएं है। यही कारण है कि संघ में सामूहिक विचार की भावना से कार्य किया जाता है। उन्होंने संघ संस्थापक डॉ. हेडगवार की युगीन व्यवस्थाओं के बाद संघ निर्माण की चर्चा तथा वर्तमान संदर्भों में संघ की उपादेयता पर भी चर्चा की। दोपहर एक बजे मांउट फोर्ट एकादमी बसंत विहार में उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। सह सर कार्यवाह ने राजनीतिक विषयों से पूरी तरह परहेज किया तथा कहा कि संघ राजनीति से परे है। ऐसे में राजनीतिक प्रश्नों का जवाब उन लोगों से लिया जाना चाहिए जो राजनीति में है।
उन्होंने रामनगर शाखा के एकत्रीकरण में शाखाओं की उपादेयता दूसरे चरण की विभिन्न गतिविधियों की सहभागिता, सामाजिक चेतना तथा चौथे चरण की सम सामयिक गतिविधियां और ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की। माउंट फोर्ट अकादमी के पत्रकार मिलन कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक युद्धवीर, क्षेत्रीय अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल समेत सभी स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे। अपने एक दिवसीय प्रवास में श्री वैद्य ने संघ कार्यकर्ताओं को जागरूक किया।




