नई दिल्ली। देशभक्ति की भावना बढ़ाने और स्वतंत्रता संग्रामियों को याद ताजा करने के लिए राजपळा पर भारत पर्व की शुरूवात आज की गयी। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने गुब्बारें उड़ाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
भारत पर्व के लिए 17 राज्यों की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पवेलियन सजाए गए हैं. इनमें तमाम तरह के हैंडीक्राफ्ट और कपड़े बेचे जा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के खान पान के स्टॉल भी लगाए गए हैं, लेकिन इन सभी स्टॉलों में दिल्ली की कमी कहीं न कहीं जरूर खलती है. दिल्ली का कोई भी स्टॉल भारत पर्व में नहीं है.
इस मौके पर पर्यटन मंत्री महेश शर्मी ने बताया, भारत पर्व के मौके पर देश के कोने-कोने से तमाम लोक कलाकार भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे आजादी के 70 साल के जश्न में चार चांद लग गए हैं. बेहतरीन मौसम के बीच भारत पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.’ इस मौके पर शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी हिस्सा लिया.