हरिद्वार – रुड़की में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और ओवर टाइमिंग के विरूद्ध आबकारी विभाग ने अभियान शुरू किया है।
जिसके अंतर्गत किसी भी शराब की दुकान पर यदि ओवर रेटिंग या टाइमिंग की शिकायत मिलती है तो विभाग के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब की दुकानों में पर ओवर रेटिंग और ओवर टाइमिंग के विरुद्ध हमारे द्वारा एक अभियान चलाया गया है।
हम समय-समय पर अभियान भी चलाते हैं और उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार तय समय सीमा के अनुसार दुकान नहीं खोलेंगे उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी और जो निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेते हैं उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं पर भी ओवर रेटिंग या ओवर टाइमिंग की शिकायत मिलती है तो तुरंत हमें सूचना दें हम उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाएंगे।