उत्तराखंड में इन दिनों अनुष्का और विराट छुट्टियां मना रहे है। दोनों के साथ होंने से चर्चा की जा रही कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले है। पर सगाई की इन अफवाहों पर विराट ने विराम लगाते हुए चुप्पी तोड़ी दी है।
विराट कोहली ने ट्वीट किया, “हम सगाई नहीं करने जा रहे हैं. यदि हम ऐसा करेंगे, तो छिपाएंगे नहीं.’
विराट ने ट्वीट के दूसरे भाग में लिखा, ‘चूंकि न्यूज चैनल गलत और भ्रामक खबर दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं, इसलिए हम किसी भी भ्रम को दूर कर देना चाहते हैं 🙂
विराट कोहली के ट्वीट के कुछ ही समय बाद अनुष्का शर्मा ने भी रीट्वीट करते हुए इसका समर्थन किया.
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2013 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और साल 2015 उनका रोमांस सार्वजनिक हो गया. विराट और अनुष्का की एक तस्वीर उनकी सगाई की खबर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है, इस फोटो में दोनों एक पंडित के साथ नजर आ रहे हैं. इन खबरों को उस समय और बल मिला था, जब कुछ न्यूजपेपरों और वेबसाइट्स ने अमिताभ बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी के भी आनंदा रिसॉर्ट पहुंचने की खबर प्रसारित कर दी.