धन कमाने के लिए हर कोई मेहनत करता है पर हर कोई अमीर बन जाये जरुरी नहीं। दिनभर सिर्फ हम यही सोचते रहते हैं कि कैसे ज्यादा से ज्यादा धन कमाया जाए और जमा किए गए धन का सही निवेश कैसे हो ताकि भविष्य के लिए वह काम आ सके।
इसका एक कारण सामने वाले की कोई मजबूरी भी हो सकती है और दूसरा उसकी नीयत। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, उधार वापस नहीं मिल पा रहा या आय में बाधा आने लगी है तो वर्ष 2018 में कुछ 7 वास्तु टिप्स हैं जो आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं:
1 गल्ला
सबसे पहले उपाय है अपने गल्ले या पैसों के डिब्बे को कुछ इस तरह रखें कि उसका मुंह उत्तर की दिशा की ओर हो। उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की है, ऐसा करने से आपकी आय में अवश्य वृद्धि होगी।
2 आईना
वास्तुशास्त्र में आईना बहुत महत्वपूर्ण वस्तु है, अगर आप अपने वॉलेट या पर्स में छोटा आईना रखते हैं तो बहुत ही जल्द धन आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा।
3 तुलसी का पौधा
अगर आपके घर, ऑफिस या दुकान की उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर कोई कब्रिस्तान, कूड़ेदान, आदि मौजूद है तो आपको उस दिशा की ओर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए, ताकि नकारात्मक ऊर्जाएं आपकी ओर ना बढ़ पाएं। अन्यथा आप जितनी मर्जी कोशिश कर लें, धन के आभाव से जूझते रहेंगे।
4 घर का मध्य भाग
अगर आपका धन कहीं अटका है और बहुत कोशिश करने के बाद भी आपको वह नहीं मिल पा रहा, तो आपको कुछ बदलाव की जरुरत है, अपने घर के मध्य से भारी वस्तुओं को हटा देना चाहिए।
5 एक्वेरियम
घर की उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर छोटा एक्वेरियम या पानी का झरना लगाने से धन का आगमन होने लगता है। बहता पानी और एक्वेरियम धन के आवागमन की ओर इशारा करता है।
6 कमल का फूल
हर सोमवार के दिन धन की देवी लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करने से भी धन की परेशानी से मुक्ति मिलती है।
7 बैंगनी रंग
बैंगनी रंग का संबंध धन से होता है, घर की दक्षिण-पूर्वी दिशा में बैंगनी ऑर्किड, लैवेंडर लगाने से घर में धन आगमन की संभावना बढ़ती है और रुका हुआ धन भी वापिस मिलता है।