लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया: पीएम मोदी

0
880

modi-live3-580x395

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर है। इस दौरान पीएम ने काफी बाते की। पीएम ने कहा कि  मैं इस मिट्टी में पैदा हुआ हूं. मैं पीएम के रूप में नहीं संतान के रूप में आया हूं. 25 साल बाद किसी पीएम का बनासकांठा दौरा हो रहा है. देश को बनासकांठा के बारे में पता चलना चाहिए. यहां के किसानों के काम का पता चलना चाहिए. किसान मिट्टी खोदकर सोना बना देता है. किसान ने बनास की सूखी धरती को सोने में तब्दील कर दिया है.

संसद में विपक्ष के हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार कहती है कि पीएम बोलने के लिए तैयार हैं। लेकिन उनको मालूम है उनका झूठ टिक नहीं पाता है। इसलिए वो चर्चा से भाग जाते हैं। इसलिए उन्होंने लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया।’

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा, ‘देश में 70 साल तक ईमानदारों को लूटा गया। छोटे नोटों और छोटे लोगों की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया। आतंकवादियों को ताकत देता है जाली नोट, सीमा पार क्या हो रहा है सब जानते हैं।’

इससे पहले गुजरात के डीसा में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का खास स्वागत किया गया। उन्हें खास पगड़ी पहनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर दुग्ध सहकारी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके साथ-साथ कई और लोक कल्याणकारी परियोजनाओं की शुरूआत किया। इस मौके पर उन्होंने किसान रैली को संबोधित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here