हरिद्वार/लक्सर – लक्सर पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी कामयाबी लगी है। पिछले लंबे समय से लक्सर पुलिस पोक्सो के आरोपी की तलाश कर रही थी। लगभग 2 महीने की मेहनत के बाद लक्सर पुलिस को कामयाबी मिली और पोक्सो का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जब पकड़े गए आरोपी की बारीकी से जांच की गई तो आरोपी बच्चों का सौदागर निकला आरोपी के पास से अलग-अलग जगह से चुराए गए दो बच्चे भी बरामद कर लिए गए पकड़े गए। आरोपी की जांच के बाद पता चला कि इन बच्चों में से एक बच्चा कश्मीरी गेट दिल्ली से चुराया गया है जबकि दूसरा बच्चा गाजियाबाद से चुराया गया है।
दिल्ली से चोरी हुए बच्चे के परिजन लक्सर पहुंच गए है। कश्मीरी गेट से आई मासूम बच्चे की नानी ने बताया कि उनके नाती की उम्र उस समय लगभग 9 महीने थी जब उसे रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने खिलाने के बहाने उनसे बच्चा ले लिया और फरार हो गया।
मामले को तत्काल ही कश्मीरी गेट थाने में दर्ज कराया गया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली आज लगभग 2 माह बाद लक्सर पुलिस ने मेरे नाती को बरामद किया है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुये एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया लक्सर में 21 अगस्त को एक नाबालिग बेटी की गुमशुदगी लिखाई गई थी। बेटी के मिलने के बाद बेटी के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई थी। जिसमें पोक्सो में मामला दर्ज किया गया था और आरोपी की तलाश की जा रही थी।
सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी को चिन्हित किया गया और लक्सर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी को लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने एक बहुत ही सनसनीखेज खुलासा किया। उसने कबूल किया कि वह बच्चा चोरी करके बेचने का काम करता है। उसके पास से नकली दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी की निशानदेही पर दो मासूम बच्चे भी बरामद कर लिए गए।जिन्हें दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।