रामनगर में दरोगा ने रिसोर्ट स्वामी के साथ की मारपीट, रिसोर्ट एसोसिएशन ने किया सीओ का घेराव।

नैनीताल/रामनगर – सरकार भले ही उत्तराखंड में मित्र पुलिस की बात करती हो लेकिन रामनगर में गुरुवार की रात मित्र पुलिस पूरी तरह हैवान बन गई जनता को न्याय देना तो दूर अब पीड़ितों की भी कोतवाली में सुनवाई नहीं हो रही है।

गुरुवार की रात रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान द्वारा रिसोर्ट स्वामी ऋषि सचदेवा के साथ मारपीट व अभद्रता के मामले में शुक्रवार को होटल एंड रिसोर्ट एसोसिएशन एवं रामनगर के रिसोर्ट स्वामियों ने कोतवाली पहुंचकर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का घेराव करते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

रिसोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने रिसोर्ट स्वामी ऋषि सचदेवा के साथ दरोगा नीरज चौहान द्वारा की गई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में पीड़ित द्वारा दरोगा के खिलाफ जो तहरीर दी गई है उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यदि मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वह उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

वही मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण की उनके द्वारा की गई जांच में दरोगा द्वारा की गई अभद्रता की पुष्टि हुई है। तथा एसएसपी द्वारा दरोगा को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच हल्द्वानी सीओ को दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here