
देहरादून- राज्यपाल कृष्ण कांत पाल ने चम्बा-उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। राज्यपाल ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की। आपकों बता दें कि आज सुबह चम्बा-उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर रोडवेज की बस 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 31 लोग सवार थें। जिनमे से 14 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।



