ये काम करने के बाद जाए अपने बेड पर

indexअक्सर हस्बैंड जॉब से आकर खाना खाकर थक-हार कर सो जाते हैं। जिससे वो अपनी पत्नियों को टाइम नहीं दे पाते। जिसके कारण दोनों में अनबन होती है और दोनों के अलग सोने का कारण बनती है। तो जान लीजिये कुछ उपाय जो सोने से पहले करें और अपनी लाइफ को बनाएं स्मूथ और हैप्पी।

# सबसे पहले अपने बैडरूम में टीवी और मोबाइल जैसी चीज़ों से दूर रहे। हो सके तो इन चीजों को रूम में ही ना रखें। ये सब आपको पार्टनर से दूर रखती है।

# बैडरूम में जाने से पहले अपने पार्टनर को इशारा कर दें कि वो फोरप्ले के लिए तैयार है। जिससे आपके पार्टनर को लगेगा कि आप उनके लिए टाइम निकाल रहे हैं और आप अब भी उनके लिए स्पेशल है।

# अपने रूम का वातावरण अच्छा रखें ताकि आपका मूड अच्छा बना रहे।

# पति के आने के बाद उसे आप इन्स्टालमेन्ट में प्यार करें जिससे उसे भी अच्छा लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here