विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी टीम के दिल्ली में रोड शो करने वाले हैं।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, यूपी में प्रचंड जीत से गदगद बीजेपी आज शाम दिल्ली में विजय जुलूस निकालगी. ली मेरिडियन होटल से पार्टी ऑफिस तक 400 मीटर की दूरी के इस रोड में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए दिल्ली बीजेपी और सीनियर नेताओं के साथ बैठक बुलाई है.  वेंकैया नायडू, राम लाल, मनोज तिवारी, विजय गोयल, श्याम जाजू और रमेश बिधूड़ी बैठक के लिए अमित शाह के आवास पर पहुंच गए हैं.

बैठक में यूपी और उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदार को लेकर भी चर्चा होगी। असके साथ ही बैठक में गोवा और मणिपुर में भी सरकार बनाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता विचार विर्मश करेंगे।