मुहांसेः यहां है उपाय

विज़न2020न्यूज। यंगर्स्टस पिंपल्स को लेकर काफी चिंतित रहते है। मुहांसे होना एक आम बात भी है। बदलती लाइफस्टाइल और खान पान भी मुहांसे को न्यौता देता है। ऐसे में कैसे जल्द से जल्द मुहांसे से निजात पाए ये जानना युवाओं की प्राथमिकता बन जाता है। चलिए हम बताते है कि कैसे आप पिंपल्स से जल्द छुटकारा पा सकते है।

  • एक चम्मच धनिया पाउडर के साथ थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर मुहांसे वाली त्वचा पर लगाएं। इसे पूरी रात त्वचा पर लगे रहने दें और सुबह अपना चहरा ठंडे पानी से धो लें।
  • करी पत्ते का पेस्ट बनाएं और अपनी त्वचा पर पूरी रात लगे रहन दें और सुबह उठकर अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। यह झुर्रियों को हल्का करने में मदद करता है।
  • ताजा नींबू का रस अपने मुहांसों और ब्लैक्हेडस पर लगाएं।
  • ऑयली स्किन के लिए चंदन और गुलाब जल का पेस्ट बनाएं जिसे प्रभावित क्षेत्रों पर 1 घंटे के लिए रखें और धो लें।
  • ताजा मेथी के पत्तों का पेस्ट बनाएं और यह रात भर में आपके मुहांसो को साफ कर देगा।

    pimple-treatment-at-home-in-hindi

  • एक छोटी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लें. अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक पेस्ट बना लें और पिंपल्स पर लगाएं. 10 मिनट तक के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करें और साफ पानी से चेहरा धो लें.
  • खीरे में तुरंत मुंहासे को ठीक करने और साफ करने की शक्‍ति होती है। खीरे को कस लें और अपने चेहरे पर एक घंटे के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे न केवल पिंपल साफ होता है बल्कि यह पिंपल को होने से रोकता भी है।
  • अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील है तो इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है. नॉर्मल त्वचा के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ मात्रा गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें और पिंपल की जगह पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे साफ कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here