अखिलेश शिवपाल का विवाद भले ही शांत ही शांत हो गया है। पर इनके सर्मथकों को कौन समझाए। अखिलेश समर्थकों के अपने नेता के सर्मथन खूब हल्ला किया। वहीं माहौल को उग्र होता देख एक बार फिर मुलायम को मैदान में आना पड़ा। जिसके बाद मुलायम ने सख्त तेरव दिखाते हुए अखिलेश के समर्थकों को लताड़ा दिया। मुलायम ने कहा है कि आखिर अखिलेश ने शिवपाल के विभाग क्यों लिए?अपने मन से काम नहीं होगा,पार्टी में लोकतंत्र है।
मुलायम में अखिलेश समर्थकों पर जमकर गुस्सा उतारा। मुलायम ने कहा है कि अगर कोई बात थी तो मुझसे कहते, बलराम को क्यों निकाल दिया था? BJP वाले बूथ को मजबूत कर रहे हैं और हम लड़ रहे हैं। शिवपाल ने पार्टी के लिए क्या कम मेहनत की है? शिवपाल ने पार्टी के लिए बहुत दर्द सहा है? मुलायम ने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकारा और पूछा कि बताओ तुम में से कितनों ने बूथ गठित कर लिया? सिर्फ तमाशा करने आए हो यहां?
अखिलेश के समर्थक डिंपल और अखिलेश के पोस्टर लेकर उन्हें दोबारा प्रदेश अध्यक्ष पद देने और उनके ‘सम्मान वापसी’ की मांग कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने सबका सम्मान वापस दिलवाया तो उन्हें अखिलेश यादव का सम्मान भी वापस दिलवाना चाहिए।