लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती के मौके पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण संग्रहालय का का उद्घाटन किया. मुलायम ने नारियल फोड़ने के बाद फीता काटने की रस्म अदा की.
जेपी के संघर्ष को चित्रों के जरिए सहेजा
आपको बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवाद का संग्रहालय के नाम से बने इस भवन में जेपी के संघर्ष को चित्रों आदि के जरिए सहेजा गया है.
अमिताभ बच्चन की आवाज में डॉक्यूमेंट्री
इसमें बनीं डिजिटिल लाइब्रेरी में प्रवेश करते ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में डॉक्यूमेंट्री सुनाई देती है. चार ब्लॉकों में बंटा यह भवन 19 एकड़ में फैला है, जो लखनऊ में गोमती नदी के करीब बनाया गया है.
समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव सुबह 11:26 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और आधा घंटा रुकने के बाद 11:56 बजे चले गए. उन्होंने उद्घाटन किया और संग्रहालय को देखने के बाद बिना कुछ बोले वहां से चले गए. उनके जाने के करीब 15 मिनट बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संग्रहालय में घूमे.