मिश्रित वन ही पृथ्वी के लाभकारी : जंगली

0
820


देहरादून। पूरे देश में मिश्रित वन ही धरती के लिए लाभकारी है। उनके माध्यम से ही हरियाली अच्छा स्वरूप धारण करेगी। यह जानकारी पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली ने अपने द्वारा उगाये गये जंगल को देखने गए देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के पत्रकारिता विभाग के छात्रों को दी। विश्वविद्यालय के छात्र जगत सिंह जंगली द्वारा उगाये गये मिश्रित वन के एकदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने मिश्रित वन मॉडल पर अनेक जानकारियां ली और जंगली के जंगल से काफी प्रभावित हुए।
पत्रकारिता छात्रों की विकास संचार यात्रा के तहत देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के 25 छात्र-छात्राओं का दल रुद्रप्रयाग के जसोली स्थित कोट तत्ला पहुंचा जहां उन्होंने जगत सिंह जंगली द्वारा उगाये गये वनों का निरीक्षण किया जिसे छात्रों ने सराहा। छात्रों ने इस तरह के जंगलों को पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर बताया। कहा कि यदि सभी पहाड़ी प्रदेशों में ऐसे मिश्रित वनों को तैयार किया जाए तो हम प्रकृति, जल के साथ पर्यावरण का भी बेहतर संरक्षण कर सकते हैं। इस मौके पर जगत सिंह जंगली ने जल संरक्षण, माइक्रोक्लाइमेट, वनस्पति खाद्य और क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी भी छात्रों को दी।
उन्होंने छात्रों को कहा कि हमारी सोच ग्रीन होनी चाहिए। अपने घरों को ग्रीन बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य करना है। पत्रकारिता विभाग द्वारा अनेक क्षेत्रों में किए जा रहे अभिनव प्रयाग एवं पर्यावरण संरक्षण और अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों से भी प्रयौगिक जानकारियां दी जा रही है। इस मौके पर जंगली के मिश्रित वन में छात्रों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here