अगर आज हम कहें कि कोई मर कर भी जिंदा हो सकता है तो शयद आपको यकीन नही होगा, और सुनने में भी अटपटा लगेगा लेकिन ऐसा सच में हुआ है. एक महिला एक या दो बार नही बल्कि तीन बार मरने के बाद मुर्दाघर से वापस जिंदा लोटकर आई है. जी हाँ यह सच है , आज हम बात कर रहे हैं जून बुर्चेल नामक महिला की . जो गलती से तीन बार मुर्दाघर जा चुकी है. जानकारों की माने तो इस महिला को डॉक्टर तीनो बार मृत घोषित कर चुके हैं. इसके बावजूद भी वह हर बार जिंदा लौट चुकी हैं.
इस घटना के बाद डॉक्टर्स ने जांच में पाया कि जून को एक खतरनाक बिमारी है जिसका नाम कैटैप्लेसी है. ये बिमारी बिलकुल नार्कोलेपसी की तरह ही है. इस बीमारी के कारण जब भी जून इमोशनल होती है तो वह बेहोश हो जाती है. इतना ही नहीं बल्कि, उसको कईं बार कुछ ही घंटो में होश आ जाता है और कईं बार महीनो लग जाते हैं. कैटैप्लेसी दुनिया में सबसे खराब मामलों में से एक है.
जून का कहना है कि अब उन्हें मौत से जरा भी डर नहीं लगता. क्यूंकि, उनका हर दिन उनके लिए मौत के समान है. जून के अनुसार अब वह केवल एक ही बात से डरती हैं कि लोग उन्हें फिर से मृत समझ कर दफना ना दें. क्यूँ कि ऐसा उसके लिए काफी घटक सिद्ध होता है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें इस दुनिया में इस बीमारी से लाखों लोग पीड़ित हैं. अभी तक इस बीमारी का इलाज नही मिल पाया है.