नैनीताल/कालाढूंगी – जहां एक तरफ पूरे देश में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी अंतर्गत छेत्र में भीषण गर्मी व गर्म हवाओं के कारण लगातार पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भारी भीड़ रोज देखी जा सकती है।
दोपहर तक मरीजों की लंबी कतार लगी रही। अधिक गर्मी के चलते बच्चे व बड़े लोग वायरल बुखार व उल्टी दस्त के ज्यादा शिकार हो रहे है।
वहीं वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डॉ अमित मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते वायरल फीवर के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। डॉ मिश्रा ने लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की व साफ- सफाई से रहने की अपील करी।