भारी वर्षा से डोईवाला में हुआ बड़ा नुकसान, अधिकारी पहुंचे मौके पर

0
666

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र मे एक बार फिर भारी बारिश कहर बनकर बरसी किसानों के साथ ही ग्रामीण लोगों को भी बारिश के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा| लगातार कई घंटे हुई मुसलाधार बारिश के साथ ही राजा जी पार्क बड़कली क्षेत्र मे बादल फटने की घटना भी हुई, जिससे जंगल के सैकड़ों पेड़ पानी के तेज बहाव मे आ कर बह गए| वही बड़कली का सुखरो और चौर खाला नाला ने तेज बहाव के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त रखा।
शुक्रवार प्रात:काल 10 बजे ग्रामीणों की सूचना पर मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार के साथ डोईवाला तहसील प्रशासन और तमाम विभागीय अधिकारीयों ने मौके पर आकर नुकसान का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित लोगो से मुलाकात करते हुए हर सम्भव सरकार की ओर से मदद का आश्वासन दिया।

प्रभावित ग्रामीणों ने बताया की कल शाम की बारिश आफत की बारिश थी और पार्क की और से नाले मे आये पानी ने उनका सबकुछ तबाह कर दिया है। वहीं आफत की बारिश राजा जी पार्क पर भी कहर ढा कर चली गई। राजा जी पार्क बड़कली के वन रेंज अधिकारी एस नेगी ने कहा की इस बारिश से पार्क को भी काफी नुकसान हुआ है।
उधर बड़क़ली के ग्राम प्रधान केदार थापा ने बताया कि जिस तरह से बारिश हो रही थी और बादल गरज रहे थे उसे देख कर लोग बहुत डर गए थे और रात को लोग जाग कर नदी के बढ़ते पानी और अपने नुकसान को होते हुए देख रहे थे। उन्होंने कहा कि बारिश से हुए नुकसान की जानकारी मुख्यमंत्री के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को दे दी है।
वही मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार ने बताया की बारिश ने क्षेत्र मे काफी तबाही मचाई है जिसका आकलन किया जा रहा है जल्द सभी प्रभावित किसान और लोगो को सरकार मदद देकर उनके नुकसान की भरपाई करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here