देहरादून- 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में आज वायुसेना ने पीओके में आतंकी कैंप ध्वस्त कर दिए। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पीओके में जैश के ठिकानों पर बमबारी की। जिसके बाद से उत्तराखंड में जश्न का माहौल है।
खुशी में लोग मिठाईयां बांट रहे हैं। सुबह से लोग अपने टीवी सेट के आगे बैठे हुए रहे। क्या घर- क्या दफ्तर हर जगह लोग मोबाइल पर खबर देखते हुए दिखे। आज सुबह भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर आतंकी कैंप को ध्वस्त किए। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वायु सेना और प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा में पोस्ट शेयर करने का दौर शुरू हो गया।
उत्तराखंड मे भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की बमबारी पर लड्डू बांटे गए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दुनिया को भारत की ताकत दिखाने का सभी देशवासियों को गर्व है। वहीं श्रीनगर में लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया।