देहरादून – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया केंद्रीय बजट विकसित भारत के लिए विराट संकल्प को एक नई मजबूती प्रदान करता अमृत कालका सर्वश्री समावेशी बजट है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि एवं इससे संबंधित स्टार्टअप समेत पर्यटन व सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देता यह बजट निश्चित तौर पर उत्तराखंड को 2025 तक श्रेष्ठ राज्य में सम्मिलित करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सीएम ने कहा कि अमृत काल में 130 करोड़ देशवासियों की अपेक्षा को मूर्त रूप प्रदान करने वाले इस जनकल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सहृदय आभार व्यक्त करना चाहता हूं।





