बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी करती नजर आई ये actress…

amber-heard-08-1_07_08_2016एक्ट्रेस एंबर हर्ड को कथित बॉयफ्रेंड एलोन मस्क के साथ पार्टी करते देखा गया। दोनों ही लोग एक क्लब में आयोजित पार्टी में दिखे। हर्ड का यह बॉयफ्रेंड कैनेडियन-अमेरिकन बिलिनेयर हैं। एंबर हर्ड बीते कुछ दिनों से एक्टर पति जॉनी डेप से तलाक लेने के मसले पर सुर्खियों में हैं।

इस कपल के साथ कारा डेलेविंग और जेर्ड लेटो भी मौजूद थे। यह लोग यहां किसी फिल्म के प्रीमियर के लिए आए थे। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार हर्ड ने इस मौके पर काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी। मस्क तो कैजुअल ड्रेसअप में ही पहुंचे थे। ग्रे शर्ट और ब्लू जिंस मस्क ने पहन रखी थी।

बीते महीने मियामी में इन दोनों को साथ में छुट्टियां बिताते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें चर्चा में आ गई थी। जुलाई में दोनों सितारे डेलानो साउथ बीच पर साथ दिखे थे। एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ मौजूद थी। यहां भी हर्ड अपने कमरे में कम और बाहर ज्यादा थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here