बीजेपी की सरकार बनी तो नौकरियों में इंटरव्‍यू की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जाएगी!

0
1200

narendra-modi-in-ghaziabad_650x400_51486543526

गाजियाबाद: यूपी चुनाव के मद्देनजर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में विजय शंखनाद रैली में कहा कि ये चुनाव कौन विधायक बने या कौन नहीं बने इसका निर्णय करने के लिए नहीं, किस स्तर की सरकार बने या न बने इसका फैसला करने के लिए नहीं है. ये चुनाव 14 साल से यूपी में जो विकास का वनवास को समाप्त करने के लिए है. ये चुनाव विकास की धारा बहाने का चुनाव है.

उन्होंने सत्ताधारी दल पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें यूपी में पिछले पांच साल के काम का हिसाब देना चाहिए. बिना उत्तर दिए उत्तम प्रदेश कैसे बनाएंगे. यूपी की जनता सब जानती है. उन्होंने अखिलेश यादव से कहा कि जनता के बीच जाकर हिसाब दीजिए. 2019 का जब चुनाव होगा मैं जनता को हिसाब दूंगा.

उन्‍होंने अखिलेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा के राज्‍य में योग्‍यता के आधार पर नौकरी नहीं दी जाती. भर्तियों में घोटाले हुए हैं. योग्‍य व्‍यक्तियों को नौकरियां नहीं मिल रही. उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता में आने पर इन घोटालों की जांच की जाएगी. उन्‍होंने बीजेपी के घोषणापत्र के बारे में कहा कि यह बीजेपी का संकल्‍प पत्र होता है. हमने जो वादे किए हैं, उनको पूरा करेंगे. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई नौकरियों में इंटरव्‍यू समाप्‍त कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद हमारी बात नहीं मानी गई. दरअसल इसी से भ्रष्टाचार पैदा होता है और अपने-पराए का भेद किया जाता है. इसलिए राज्‍य से अभी परीक्षाओं में इंटरव्‍यू की व्‍यवस्‍था समाप्‍त नहीं हुई. उन्‍होंने कहा कि जैसे ही राज्‍य में बीजेपी की सरकार बनेगी, उसके तत्‍काल बाद नौकरियों में इंटरव्‍यू की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here