देहरादून – चारधाम यात्रा में श्रधालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बिना पंजीकरण करे यात्रियों को रोकने कए निर्देश दिए। वीकेंड पर चारधामों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को ऐसे स्थानों पर रोका जाए। जहां उनके ठहरने की उचित व्यवस्था हो सके, साथ ही यात्रियों के रुकने के लिए उचित स्थानों पर टेंट का निर्माण किया जाए। यात्रियों को ऐसी जगहों पर रोका जाए, जहां उनके रुकने के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके।
शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और संबंधित जिलों के डीएम की बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम व्यवस्था सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को आगे जाने से रोका जाए। साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर चालान करने के साथ गिरफ्तार भी किया जायेगा जो धामों में ओवर चार्जिंग कर रहे है, उन्होंने कहा कि ओवर चार्जिंग से प्रदेश की छवि खराब होती है।