देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में एसटीएफ के द्वारा एक और गिरफ्तारी कर ली गई है। बता दें कि पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्त से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर चंदन सिंह मनराल से एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त चंदन सिंह मनराल एनजीओ संचालित करता है। ऐसा माना जा रहा है कि चंदन सिंह मनराल उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के गठजोड़ की अहम कड़ी है। चंदन सिंह मनराल द्वारा छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के प्रश्न उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से छोड़ा गया था।