उधम सिंह नगर/जसपुर – जैसे जैसे मौसम बदल रहा है मौसम के साथ वायरल के मरीजो में भी इजाफा हो रहा है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों वायरल से पीड़ित मरीजों का तांता लगा हुआ है।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के चिकित्सा अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि इन दिनों काफी बुखार के मरीज आ रहे है लगातार खून की जांच भी की जा रही है लेकिन अभी तक किसी को भी डेंगू मलेरिया, टाइफाइड के लक्षण नही मिले है।
उन्होंने बताया मौसम चेंज होने के कारण ज्यादातर मरीज वायरल फीवर के है। उन्होंने लोगो को हिदायत दी है कि घरों में ओर आस पास पानी ना भरने दे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, ताजा खाना खाएं और धूप में ना घूमे और सर्दी गर्मी से बचे ।