बढ़ी नौसेना की ताकत,नेवी में शामिल हुई पनडुब्बी ‘खांदेरी’!

मुंबई: पानी के अंदर या सतह पर तारपीडो के साथ-साथ पोत-रोधी मिसाइलों से वार करने और रडार से बच निकलने की उत्कृष्ट क्षमता से लैस स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी ‘खान्देरी’ को आज भारतीय नेवी में शामिल किया गया है. मुंबई में आज इसे समंदर में उतार दिया गया है.

khanderi-580x395

खांदेरी पनडुब्बी का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने फ्रांस के साथ मिलकर किया है. इसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के किले खांदेरी के नाम पर रखा गया है. मुंबई में आज इसे समंदर में उतार दिया गया, लेकिन अभी एक साल तक साल खांदेरी को बेहद कड़े परीक्षणों से गुजरना होगा.

भारतीय नौसेना में ‘स्कॉर्पीन’ क्लास की पहली पनडुब्बी 6 दिसंबर 1986 को कमीशन हुई थी. करीब 20 साल तक देश की सेवा करने के बाद ये पनडुब्बी 18 अक्टूबर 1989 को डिकमीशन हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here