बजरंग दल ने गिलानी के घर जाने वाले सांसदों के खिलाफ किया प्रदर्शन

geelani1

जम्मू: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कुछ सांसदों के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया जिन्होंने सांसदों से मिलने से इनकार कर दिया. बजरंग दल ने साथ ही सरकार से इस मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए भी कहा है.

बजरंग दल के संयोजक राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता उस गेस्ट हाउस के गेट पर पहुंच गए जहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर रहा था. कार्यकर्ताओं ने फिर वहां पर सरकार का रुख स्पष्ट करने के लिए प्रदर्शन भी किया.

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने सरकार से कहा कि वह इस बारे में अपना रूख स्पष्ट करे कि प्रतिनिधिमंडल के ये सांसद अलगाववादियों से मिलने क्यों गए जिन्हें भारत सरकार और राज्य सरकार ने इस अशांति में ”उनकी शामिल होने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.” हालांकि बाद में पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here