बछड़े का कटा सिर मिलने से मचा हड़कंप, हिन्दू संगठनो में आक्रोश

उत्तराखंड के चंपावत जिले में लोहाघाट शहर में बछड़े का कटा सिर मिलने से सनसनी फैला गई। घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन सहित नगरवासियों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने जमकर हंगामा काटा और जुलूस निकालकर बाजार भी बंद कराया।

सुबह करीब 9 बजे नगर के गैस गोदाम के पास एक युवक को गोवंशीय पशु का सिर कटा मिला। उसने इसकी जानकारी लोगों को दी। सोशल मीडिया पर ये खबर क्या वायरल हुई की, कुछ ही देर में नगर के विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह बृजवाल के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोवंशीय पशु सिर को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय ले गई। इसके बाद गुस्साए हिंदूवादी संगठन, छात्र संगठन सहित नगर के लोगों ने पूरा बाजार बंद करा दी।

सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है। इधर पशु चिकित्सक डॉ. डीके चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम कटे सिर चिकित्सालय में लेकर आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here