देहरादून- राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर पीड़िता के मोबाइल पर आया ओटीपी पूछ उनके खाते से साठ हजार रुपये साफ कर दिये। पीड़िता के मुताबिक, विगत 27 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपका खाता बंद होने वाला है। खाते को अपडेट किया जाना है। इसके बाद उसने खाते से संबंधित जानकारी ली और कहा कि उनके पास ओटीपी आएगा। जिसे बताने के बाद खाता अपडेट हो जाएगा। इसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आया। जो उन्होंने कॉल करने वाले को बता दिया। अगले दिन उनके फोन पर खाते से साठ हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। जिसे देख उसके होश उड़ गए। बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उनके खाते से ऑनलाइन शॉपिंग की गई है। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत नेहरू कॉलोनी कोतवाली पुलिस से की। इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।