फेस्टिवल सीजन में कैसी ले अपने बच्चें के लिए ड्रेस ऐसे करें Choose!

0
1216

आज का समय Fashion का समय है। जिसमें बड़े क्या छोटे भी सबसे आगे रहना चाहते है। वह नहीं चाहते है कि वह स्टाइल में किसी से कम लगे। इसके लिए वह अपनी मां-पापा से वह ड्रेसस खरीदने को कहते है जो कि आजकल फैशन में है। फिर चाहे वह फेस्टिवल सीजन की बात हो या फिर और किसी ओकेशन की बात हो। अगर आपके बच्चा भी ऐसा ही कुछ मांग कर रहा है। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें, तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे है। जानिए इन टिप्स के बारें में।

चाहे पारंपरिक पोशाक हों या आधुनिक कैजुअल कपड़े, बच्चों को पहनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह कपड़े उन पर दिखने में अच्छे लगें। 612 (किड्स वेयर) के संस्थापक और मुख्य रचनात्मक अधिकारी मोहित इंद्रायन त्योहारों में बच्चों को पहनाएं जाने वाले कपड़ों की शैली के बारे में कुछ सुझाव दे रहे हैं । जानिए  इनके बारें में

  • लड़कियां फैशन को लेकर ज्यादा उत्साही होती हैं, अगर आपकी राजकुमारी ने पारंपरिक कपड़े नहीं पहने हैं तो इस बार उसे नेट, ब्रोकेड, सिल्क, जार्जेट से बने लहंगा, सलवार कमीज, शरारा, लंबे जैकेट, विभिन्न रंगों के अनारकली सूट पहना सकती है।
  • अगर आपके बच्चे को पारंपरिक पोशाक पसंद नहीं है तो बाजार में उपलब्ध पश्चिमी पोशाक को चुन सकती हैं। फार्मल रूपांकन और प्रिंट वाले कपड़े आपके बच्चे के व्यक्त्वि में चार चांद लगा सकते हैं।
  • सीकुइंड जंपसूट, चमकते टॉप्स और पार्टी में पहने जाने वाली पोशाक, गाउन्स और अन्य खूबसूरत कपड़े कई अवसरों पर पहने जा सकते हैं। सबकी नजरें आपकी राजकुमारी पर टिकी रहेंगी।
  • फैशन के मामले में लड़के भी लड़कियों से कम नहीं हैं। अपने राजकुमार को सबसे अलग दिखाने के लिए शेरवानी सूट, धोती-कुर्ता या कुर्ता पजामा का चुनाव कर सकती हैं।
  • लड़कों को व्यवहारिक कपड़ों जैसे जींस, पजामे के साथ बंद गला सूट, नेहरू जैकेट पहनाया जा सकता है। वेलवेट के कपड़े से बना नेहरू जैकेट आपके बच्चे के करिश्माई व्यक्तित्व को उभारेगा।
  • त्योहार आने के पहले ही बच्चों के कपड़ों का चयन कर लें। बच्चे को अच्छी तरह से तैयार करें, जिससे वह भी सबका मन मोह ले। यह त्योहार आपके बच्चे में छिपे सितारे को सामने लाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here