ऐसी चोरी सिर्फ फिल्मों देखी होगी। पर तमिलनाडू में डकैतों ने ऐसी घटना को वास्तविक रूप में अंजाम दिया। तमिलनांडू में चलती ट्रेन से डकैतों ने 5 करोड़ उड़ा लिए। डकैतो ने ट्रेन की छत काटकर घटना को अंजाम दिया। बता दे ट्रेन में रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया के 340 करोड़ रूपये कैश भेजे जा रहे थे।
आरबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि
ट्रेन से 340 करोड़ रुपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी. ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की चोरी हुई है.
पुलिस को संदेह है कि अपराधी सलेम-वृद्धाचलम खंड पर कोच में घुसे होंगे जहां पर ट्रेन बिजली पर नहीं बल्कि डीजल इंजनों पर चलती है जिससे लुटेरों के लिए उपर से रास्ता बनाना आसान हो गया होगा. पुलिस ने बताया कि वे कई एंगल से जांच कर रहे हैं कि नकदी के लिए मुहैया करायी गयी पुलिस सुरक्षा के बावजूद चोरी कैसे हुई. पेटी में 2005 से पहले की नकदी के साथ ही कटे-फटे नोट भी थे.