प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने की पीएम की सराहना…….

0
2973

नई दिल्ली- स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत आज से देश में स्‍वच्‍छता ही सेवा “महाअभियान” शुरू हो गया है। आज से शुरू होकर यह अभियान गांधी जयंती तक चलेगा। आपकों बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने समाज के विभिन्न वर्गों के करीब 2000 लोगों को पत्र लिख कर इस सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन बताया है जो अब पूरे देश में स्वच्छता क्रांति का रूप ले चुका है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पिछले चार साल में देश भर में साढे आठ करोड़ शौचालय बनवाये गए हैं। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी लोगों के पास अब शौचालय की व्यवस्था है जबकि 2014 तक यह आंकड़ा केवल 40 फीसदी था। देश में साढ़े चार लाख गांवों, 430 जिलों, 2800 शहरों और 19 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है।स्वच्छता के लिए चलाये गये मिशन के  4 साल पूरे होने पर शनिवार यानि आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू हो गया यह अभियान  दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक मनाया जायेगा। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दे रहे है और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के अलग-अलग 18 स्थानों पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से संवाद कर रहे हैं इस दौरान देश को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमने 4 साल में जो लक्ष्य हासिल किया है, वह बीते 60 से 70 सालों में नहीं किया जा सका। इस दौरान पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों के साथ ही बॉलिवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, उद्योगपति रतन टाटा और आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव से भी बातचीत की।सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन से बात की। पीएम ने कहा कि देश को प्रेरित करने के लिए अमिताभ बच्चन का आभार है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ते ही अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की सहराना की। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश को स्‍वच्‍छता का रास्‍ता दिखाया है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह एक व्यक्ति की भावना थी कि उसने सोचा कि मुझे साफ करना है और वह आगे बढ़ा तो फिर लोग आगे आए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here