हरिद्वार – बीते सोमवार से हरिद्वार समेत उत्तराखंड के तमाम पेट्रोल पंपों पर लंबी लंबी लाइनें लगी है। पेट्रोल भरवाने की होड़ में देर रात तक लोग इधर उधर भागते नजर आए। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पेट्रोल पंप के बाहर मारपीट हो गई।
मारपीट करने वाले युवक एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े है। जबकि प्रशासन की तरफ से साफ तौर से कहा गया है कि पेट्रोल की किल्लत नही हुई है। वही प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है