औसतन महिलाओ से सुनने को मिलता है की , पीरियड्स के दौरान उन्हें असहनीय दर्द को झेलना पड़ता है, जिसके चलते वो बाध्य हो जाती है, दवा की सेवन के लिए पर क्या आप जानती है क्यों दवाई से परहेज किया जाता है पीरियड्स के दौरान ।
आप को बता दे की पीरियड्स के दौरान उठने वाला दर्द, बिलकुल प्रसव के दौरान होने वाले दर्द के सामान होता है, तभी बुजुर्ग दादी और नानी कहा करती हैं की , अगर औरत पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द सेह लेती हैं तो उन्हें प्रसव के दौरान उठने वाला दर्द झेलने की ताकत मिलती है, वहीँ बुजुर्गो का कहना है की जो पीरियड्स के दौरान दवाइयों का सेवन करती है ,वो प्रसव के दर्द को सेह नहीं पाती। इसीलिए अगर अब आप को पीरियड्स के दौरान दर्द हो तो, कोशिश करे की दवाइयों का सेवन न करे , बल्कि गरम दूध और सूप का सेवन करे।