नोटबंदी के 15वें दिन नया एलान, किसानों के लिए राहत..

shaktikant-580x395

नई दिल्ली:नोटबंदी का असर अब भी सड़कों में दिखाई दे रहा है। बैंकों के आगे अभी भी लोग लंबी लंबी लाइनों में पैसा लिकालने और बदलवाने के लिए लंबी लंबी कतरों में खड़े है। इसी बीच नोटबंदी के 15वें दिन वित्त मंत्रालय ने एक नया एलान किया है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और कुछ निजी बैंक 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के प्रयोग पर सेवा शुल्क हटाने को राजी हो गए हैं. सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रही है.

  • कृषि संबंधी कर्जों की मदद के लिए नाबार्ड ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए 21000 करोड़ रुपये की सीमा की अनुमति दी है
  • इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट जैसे पेटीएम से भुगतान की सीमा बढ़ाई गई. ई वॉलेट से पेमेंट की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए की गई है
  • रिजर्व बैंक, आम बैंकों, नाबार्ड को सहकारी बैंकों को नकदी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों को कर्ज और एक निश्चित मात्रा में नकदी सुनिश्चित हो सके
  • अब तक 82 हजार एटीएम कैलीब्रेट कर दिए गए हैं. कुछ ही दिनों के भीतर सभी एटीएम नए नोटों के हिसाब से कैलीब्रेट कर लिए जाएंगे.
  • रेल यात्रियों के लिए सरकार कह चुकी है कि आईआरसीटीटीस से टिकट बुक करवाने पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here