देशभर में नोटबंदी का असर है। पर इस मामले में कोलकत्ता के सोनागाछी की वेश्याओं को मालामाल कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनागाछी में नोटबंदी के बाद यहां काम करने वाली सेक्स वर्कर्स ने 55 लाख रूपए की मोटी कमाई की है।
रेड अर्लट एरिए के लिए पहचान बनाने वाला सोनागाछी का इलाका आजकल खुशहाल हो गया है। न्यूज एजेंसी पीटाआई की एक खबर के मुताबिक नोट पर पाबंदी लगने से पहले यौन कर्मियों को 300 से 400 रुपए ही मिला करते थे, लेकिन पाबंदी लगने के बाद यौन कर्मियों ने ग्राहकों से 500 व 1000 रुपए वसूले।
कोलकाता की सोनागाछी में रहने वाली एक सेक्स वर्कर्स ने अपने ग्राहकों को एक खुला ऑफर दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि आप इस सप्ताह तक उनके पास आकर, उनकी सेवा लीजिए और वो उसके बाद वो पुराने नोट लेने को तैयार हैं। सेक्स वर्कर्स के मुताबिक अगर वे भी 500 और 1000 रुपए के नोट लेना बंद कर देंगी, तो ग्राहक ही भाग जाएगा। ऐसे में पुराने नोट लेना उनकी मजबूरी है।
सेक्स वर्कर के लिए काम करने वाले एनजीओ दरबार महिला समन्वय कमेटी की भारती डे ने बताया कि सेक्स वर्कर के लिए गठित बैंक उषा को- ऑपरेटिव बैंक इस महीने के आखिर तक प्रतिबंधित नोट ले लेंगे। जिस दिन देशभर के बैंक बंद थे, वहीं उषा को-ऑपरेटिव बैंक में 120 यौन कर्मियों ने रुपए जमा किए। जबकि अगले दिन 200 सेक्स वर्कस रुपए जमा कराने पहुंची थी। ऐसे में केवल दो दिनों में ही 55 लाख रुपए की राशि जमा हो गई है।