नैनीताल – तहसील कालाढूंगी में निर्धन व असहाय लोगों को विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में 7 लाख के आर्थिक सहायता चेक वितरित किए गए।
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के प्रतिनिधि विकास भगत ने कालाढूंगी तहसील में एसडीएम कालाढूंगी व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ निर्धन एवं असहाय लोगों को आर्थिक सहायता चेक वितरित किए। जिसमें कुल धनराशि ₹7 लाख के आर्थिक सहायता चेक दिए गए।
वही कार्यक्रम में एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारी, विनोद बुधलाकोटी व महमूद हसन बंजारा सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता व लाभार्थी मौजूद रहे।