हरिद्वार/रुड़की – नगर निगम रुड़की में हुई आज बोर्ड की बैठक में कुछ पार्षदों के द्वारा जोरदार हंगामा किया गया है। ऐसे ही कुछ पार्षदों पर मेयर गौरव गोयल ने शहर के विकास कार्यो में बाधा बनने का आरोप लगाया है।
मेयर गौरव गोयल का आरोप है की कुछ पार्षदों के द्वारा नगर निगम के बजट के प्रस्ताव को पास होने से रोक दिया गया है। आरोप है की इन्ही पार्षदों के द्वारा पिछली बोर्ड की बैठक में भी ऐसा ही कर शहर के विकास में बाधा बनने का कार्य किया गया था।
बता दें की मेयर गौरव गोयल के द्वारा आज नगर निगम में बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी, जिसमे कुछ पार्षदों के द्वारा जोरदार हंगामा किया गया है। वहीं मेयर गौरव गोयल का आरोप है की कुछ पार्षद अपने निजी हितो के लिए बार बार शहर के विकास कार्यो में बाधा बनने का कार्य कर रहे है।
आरोप है की कुछ पार्षदों की अपने वार्ड में ही स्थिति काफी खराब है लेकिन वो मेयर का चुनाव लड़ने का सपना देख रहे है जिस कारण वो अपने क्षेत्र में लोगो के हितो के कार्यो को छोड़ कर बोर्ड की बैठक में हंगामा कर शहर के विकास में बाधा बनने का कार्य कर रहे है।
मेयर गौरव गोयल का कहना है की चुनाव लड़ना सबका अधिकार है लेकिन शहर के विकास में बाधा बनना ठीक नहीं है।