धन प्राप्ति के लिए करें यह कुछ सरल उपाय, धन की होंगी आप पर बारिश!

0
791

सभी लोग चाहते है की वो जादा से जादा धन कमाये और अपनी जिन्दगी को सरल और सुखमय बनाये। धन की कमी होने से आपको तरह तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। धन न सिर्फ आपके अच्छे समय में काम आता है बल्कि बुरे वक्त में जब आपकी मदद करने से सब लोग मना कर देते है तब धन आपके काम आता है क्यूंकि इसे एक शक्ति के रूप में देखा जाता है।
ऐसा सम्भव है की आपकी कुंडली में सितारों, ग्रहों की विपरीत स्तिथि के कारण धन की देवी लक्ष्मी आपसे अप्रसन्न हो और आपके पास धन की बहुत कमी हो। हिंदू धर्म में गणेश- लक्ष्मी, कुबेर की पूजा धन, धन पाने के लिए की जाती है। कुछ छोटे उपाय करने से आप पर भी लक्ष्मी की असीम मेहरबानी होगी और धन की बारिश होगी।

सुबह उठकर तांबे के लोटे से मुख्य द्वार पर जल छिड़के-
घर की महिलाएं सूर्योदय से पहले उठे। स्नान करने के बाद आप दैनिक पूजा कर ले। फिर तांबे के लोटे में स्वच्छ जल लेकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़के। ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्ना होती है और उस घर की दरिद्रता दूर होती है।

कुबेर मंत्र का जाप करे-
“ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा”कुबेर का मंत्र है। इसे आप 108 बार नित्य जाप करे। आप किसी शुभ दिन शुभ घड़ी में अपने घर के मन्दिर में कुबेर यंत्र की स्थापना करे।
राशी अनुसार तिलक लगाये-
आपको अपनी राशी के अनुसार माथे पर तिलक लगाना है। ये आपके भाग्य को उदय करने का काम करता है।

गाय को गुड़ खिलाये-
गाय को गुड खिलाने से व्यक्ति की दरिद्रता दूर होती है और व्यक्ति का भाग्य उदय होता है। आपको 5 किलो आटे में सवा किलो गुड मिला देना है। फिर उसकी रोटियां बना लेनी है। गुरुवार के दिन शाम को गाय को खिलाना है। 3 गुरुवार ये टोटका करने से आपकी किस्मत चमकेगी और धन आना शुरू हो जाएगा। घर में बनने वाली पहली रोटी गाय, कुत्तो, या कौवों के लिए निकाले।

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाये-
आप लोगो ने इस उपाय के बारे में जरुर सुना होगा क्यूंकि इसे बहुत से लोग करते है। आपको हर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे धी का दीपक जलाना है। आप खुशबूदार अगरबत्तियाँ भी लगा दे तो आप पर शनी देव की जल्दी कृपा होगी और आपकी गरीबी दूर होगी।

चावल के 21 दानो(अक्षत) को पर्स में रखे-
जो व्यक्ति घोर गरीबी और दरिद्रता से ग्रस्त है वो लोग इस उपाय को जरुर करे। सोमवार के दिन सुबह उठकर दैनिक कार्य कर और स्नान कर दे। फिर एक लाल नया रेशमी कपड़ा ले ले और उसमे चावल के 21 सजे हुए दाने (जो टूटे न हो) रख ले। याद रहे की कोई भी दाना टूटा हुआ नही होना चाहिये। फिर उस कपड़े में चावल के दाने को बाँध ले। घर के मन्दिर में जहाँ लक्ष्मी देवी की मूर्ति रखी हो वहां पर इस कपड़े को रख दीजिये। और विधि विधान के साथ आप देवी लक्ष्मी की पूजा करिये। पूजा के बाद इस बंधे कपड़े को अपने पर्स (बटुआ) में इस तरह से रख ले की दिखाये न दे। पर्स में कोई अधार्मिक वस्तु न हो जिसे भगवान का अपमान हो। कोई चाभी भी पर्स में नही होनी चाहिये। लक्ष्मी जी की पसंद कौड़ी आप पर्स में रख सकते है। पर्स में सोने या चाँदी का सिक्का रखने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है।
खाली जेब न चले-
जब कभी आप अपनी दुकान या घर से बाहर निकले या अपनी जेब में कुछ पैसे जरुर रख ले। खाली जेब आपको कभी नही चलना चाहिये।
झाड़ू को सही तरीके से रखे-
किसी भी घर में झाड़ू का बहुत महत्व होता है क्यूंकि झाड़ू से ही हम अपने घर की गंदगी को साफ़ करते है। ऐसे किसी घर की कल्पना नही कर सकते है जिसमे झाड़ू न हो। इसलिए इसे सही तरह से रखना चाहिये। आपको झाड़ू घर में ऐसी जगह रखना चाहिये जहाँ से कोई बाहरी उसे न देख सके। झाड़ू को खड़ा न रखे और हमेशा लिटाकर रखे। उसके उपर से कोई न गुजरे और न ही झाड़ू किसी के पैर में टकराये।

लक्ष्मी जी को नारियल चढ़ाये
नारियल का इस्तेमाल धन प्राप्ति के लिए किया जाता है। लक्ष्मी जी की पूजा नारियल के साथ करने से धन की प्राप्ति होती है। किसी भी दिन शुभ मुहूर्त में अपने घर के मन्दिर में लक्ष्मी जी की मूर्ति के सामने 11 लघु नारियल (सामान्य आकार से छोटा नारियल) रख दे। नारियल लक्ष्मी जी के चरणों में समर्पित करते समय आपको “ऊं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करना है और दो बार माला फेरनी है। इसके बाद लाल रंग के साफ़ नये कपड़े में इन 11 लघु नारियल को लपेट देना है और अपनी तिजोरी या जहाँ पर आप धन रखते हो वहां रख देना है। किसी शुभ दिन आपको इसे बहते हुए पानी में प्रभावित कर देना है। इससे आपको धन से जुडी सभी दिक्कते दूर होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here