अगर देखा जाए तो हम लोग ऐसी जगह पर रहना पसंद करते है जहाँ हम आसानी से अपना जीवन यापन कर सके. वैसे भी लोग ऐसी ही जगह पर रहना पसंद करते हैं जहा ना ज्यादा गर्मी हो और ना ही ज्यादा शर्दी. क्योंकि कोई भी इंसान एक सीमा तक ही तापमान को सहन कर सकता है. दुनिया में कुछ ऐसी जगह भी है जहाँ इंसानों का रहना लगभग असंभव ही है.
ऐसेट, ग्रीनलैंड :- ये है तो ग्रीनलैंड में, पर इस जगह पर जर्मनी का कब्जा है. ग्रीनलैंड को कई देश अपने रिसर्च सेंटर के तौर पर उपयोग में लाते हैं. यहां का न्यूनतम तापमान -84.9 डिग्री रिकॉर्ड किया जा चुका है.
फोर्ट सेल्किर्क, कनाडा :- ये जगह युकोन नदी के पास स्थित हैं. यहां पर इतनी ठंड होती है कि यहां पर कोई इंसान नहीं रहता था. लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां पर इंसनी आबादी हो गई है. हर साल जनवरी के महीने में यहां का तापमान -75 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
नार्थ आइस , ग्रीनलैंड :- इस जगह को ब्रिटिश सरकार अपने वैज्ञानिक केंद्र के तौर पर इस्तेमाल करती है. जिसे ब्रिटिश नार्थ ग्रीनलैंड एक्सपीडिशन के नाम से जाना जाता है. यहां का अब तक सबसे कम तापमान -86 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा चुका है.
प्रोस्पेस्ट क्रीक, अलास्का :- ये दुनिया की उन जगहों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है. इस जगह पर इंसानों की थोड़ी सी ही आबादी है. यहां का तापमान कभी-कभी -80 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
रोजर्स पास, मोन्टाना, USA :- ये दुनिया में सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां खून जमा देने वाली सर्दी पड़ती है. इस जगह का सबसे न्यूनतम तापमान -75 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा चुका है.
स्नैग, कनाडा :- इस जगह पर तापमान बेहद कम रहता है और इसीलिए इसे सबसे ठंडी जगहों में शुमार किया जाता है. जनवरी के माह में यहां का तापमान -81 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.