
दिवाली का त्योहार मां लक्ष्मी के आगमन का त्योहार है। कहते है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि तो आती ही है साथ ही घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। यही कारन है कीलोग अलग से दिवाली के लिए घर की साफ-सफाईकरते है ताकि मां लक्ष्मी आपके घर में विराजमान हो सके। इसलिए साफ-सफाई के साथ कुछ खराब आदतों को भी बदले जो आपके घर में धन के आगमन को रोकती हैं।
घर से टूटा हुआ सामान बाहर निकाल देना चाहिए। इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि घर में साफ-सफाई रहे और सभी टूटा फूटा सामान बाहर निकाल लें। कहा जाता है कि घर में टूटा फूटा सामान रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। घर में शाम को झाड़ू पोछा कभी भी नहीं करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी ऐसे घर में वास नहीं करती हैं। कभी दांतों को गंदा नहीं रखना चाहिए। मां लक्ष्मी इससे प्रसन्न नहीं होती हैं।