उत्तराखंड के नए ट्रैफिक मास्टर केवल खुराना, जानिए क्यों?

0
3959

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना अपनी दबंग छवि और कुशल नेतृत्व की वजह से उत्तराखंड के चर्चित अधिकारियो में से एक है। जी हाँ गलत कामो के लिए नहीं, बल्कि अपराधियो पर नकेल कसने के साथ प्रदेश के कई बड़े जिलों में चरमराई ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने करने के लिए लोग आज भी उन्हें याद करते नहीं थकते। आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने देहरादून,हरिद्धार,उधमसिंहनगर में एसएसपी रहते हुए कई सराहनीय कार्य किए। अपराध से लेकर खनन और भू-माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर केवल खुराना लोगो के चहेते बन गए। लेकिन उत्तराखंड में राजनितिक उठक-पटक के चलते तेज-तर्रार अधिकारी केवल खुराना को कई वर्षो से कोई अहम् जिम्मेवारी नहीं मिली।

लेकिन अब वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना को अब ट्रैफिक निर्देशालय की कमान सौंपी गई है। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने खुराना को नई जिम्मेवारी देने पर हामी भरी थी,जिसका का आज आदेश भी जारी हो गया है। दरसल प्रदेश में ट्रैफिक निर्देशालय खोले जाने का लंबित प्रस्ताव था, जिस पर काफी माथापच्ची के बाद मोहर लग गई है। खुराना के जनवरी में डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने की भी संभावना है। वंही त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने ट्रैफिक निर्देशालय खोले जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। जिसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात बनाए जाने के आदेश जारी हो गए है।  दरअसल विजय बहुगुणा सरकार में आईपीएस अधिकारी केवल खुराना को राजधानी देहरादून के एसएसपी पद की अहम जिम्मेवारी दी गई। खुराना ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करते हुए राजधानी में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करते हुए शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था की सूरत ही बदल दी थी। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के साथ साथ शहर में कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था कराई,साथ ही उन्होंने शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले पलटन बाजार में टू-वीलर और फोर-वीलर पर पूर्ण रूप से रोक  लगाकर दुकानदारों के साथ-साथ लोगो तक राहत दी। यही नहीं 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के दौरान केवल खुराना ने पुलिस लाइन,सहस्तधारा हेलीपेड और जोलीग्रांट एयरपोर्ट पुलिस का राहत कैम्प लगाकर आपदा पीड़ित और उनके परिजनों के रहने-खाने की व्यवस्था की थी। इसके लिए राज्य सरकार ने खुराना और उनकी टीम सम्मानित भी किया।

लेकिन 2013 में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री बने हरीश रावत सरकार ने खुराना को देहरादून एसएसपी पद से हटा दिए गए। लम्बे अंतराल के बाद खुराना को उधमसिंहनगर जिले की कप्तानी की जिम्मेवारी मिली। लेकिन तत्कालीन डीजीपी से तनातनी की चर्चा के चलते खुराना ज्यादा दिनों तक उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी न रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here