तो योगेश्वर को मिलेगा स्वर्ण पदक!!

yogeshwar-dutt_reuters_m

नई दिल्ली: योगेश्वर दत्त के लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक के रजत में बदलने के कुछ दिनों बाद ही भारत के इस स्टार पहलवान का पदक अब स्वर्ण में बदल सकता है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चैंपियन तोगरूल असगारोव को प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार लंदन ओलिंपिक 2012 में पुरुष वर्ग के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता अजरबेजान के असगारोव को शक्तिवर्धक दवाईयों के सेवन का दोषी पाया गया था. इससे पहले रूसी एजेंसी ‘फ्लोरेसलिंग.ओआरजी ने रिपोर्ट दी थी कि चार बार के विश्व चैंपियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रूस के बेसिक कुदुखोव के परीक्षण में प्रतिबंधित दवा पाई गई थी.

कुदुखोव की 2013 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. ऐसे में 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण और रजत जीतने वाले दोनों पहलवानों का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है तो इस भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर का यदि परीक्षण सही रहता तो वह स्वर्ण पदक हासिल करने की स्थिति में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here