तो इसलिए KISS करते वक्त आंख हो जाती हैं बंद…

चुम्बन यानी की ‘किस’ एक ऐसा एहसास है जो दो प्रेमी युगलों के बीच अपने प्यार को जताने का बहुत अच्छा साधन है। यही कारण है कि ये प्रेमी युगल एक-दूसरे को अपने प्यार को दिखाने का सबसे सरल तरीका मानते हैं। सभी प्रेमी युगल अपने पार्टनर को किस करने के लिए अलग अलग तरीका अपनाते हैं लेकिन सभी के किस में एक ऐसी भी चीज है जो कॉमन होती है, वह है उनकी आंखें…दरअसल, हर बार kiss करते वक्त प्रेमी युगलों की आँखे बंद हो जाती हैं। क्या आपको मालूम है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। अगर नहीं तो चलिए इसका असली कारण आज हम आपको बताते हैं।

मनोवैज्ञानिकों के शोध के मुताबिक, जब kiss करते वक्त प्रेमी जब अपनी आंखें बंद करता है उसका पूरा ध्यान केवल किस करने पर ही केंद्रित होता है, क्योंकि दिमाग एक साथ कई चीजों पर काम नहीं कर सकता।

 

रिसर्च में पाया गया कि इंसान का दिमाग kiss के दौरान दूसरा काम को करने में मुश्किल महसूस कर रहा था। किस लेने वाले जब किस के दौरान एक-दूसरे को छूते हैं या आलिंगन करते हैं तो एक खास संवेदनशीलता का अनुभव होता है।

इससे आंखें बंद हो जाती हैं। शोधकर्ताओं ने जिन लोगों पर चुम्बन का शोध किया उसकी दिमाग की गतिविधि को जानने के लिए हाथ में एक वाइब्रेटिंग यंत्र बांधा था।

इन लोगों को किस करने के सा‌‌थ ही एक दूसरा काम करने के लिए कहा गया लेकिन देखा गया कि जब वे लिप लॉक kiss किया तो उनकी आंखें बंद हो गईं। इतना ही नहीं kiss करने वालों ने दिया गया दूसरा काम किस करने के तुरंत बाद किया तो उस काम में ध्यान लगाने में कठनाई महसूस हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here