डॉक्टरों को पहाड़ भेजने के लगातार किए जा रहे प्रयास: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश

चमोली/कर्णप्रयाग – शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने चमोली जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग, पीएचसी गौचर और सिमली महिला बेस का स्थलीय निरीक्षण कर मरीजो और प्रसूताओं से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, ड्रग्स कक्ष आदि की जांच की। वही महिला बेस का निर्माण कार्य कर रही उत्तर प्रदेश निर्माण विभाग को 25 अगस्त को अस्पताल को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।

साथ ही सीएमओ राजीव शर्मा को अस्पताल का लोकार्पण कर उपकरणों और डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति करने को कहा।

सिमली बेस अस्पताल मे एएनएम आशा कार्यकत्रियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याए सुनी। बैठक में आशाकार्यकत्रियों ने स्वास्थ्य सचिव से वेतन बढ़ोतरी की मांग की।

स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को लेकर उन्होंने कहा कि डॉक्टरो को पहाड़ो में भेजने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।

ब्लड बैंक खोलने के लिए भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। जिनके लिए उनको अच्छे पैकेज ऑफर किए जा रहे है। इस दौरान उन्होंने आटागाड वन प्रभाग के सहयोग से अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here